कामगार स्वाभिमान रथ को किया रवाना

By Nikhil Oct 21, 2018

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा कामगार स्वाभिमान रथ को बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह एवं मध्य भारत प्रभारी सह एआईसीसी प्रवक्ता प्रो अजय उपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाक़त आश्रम से रथ को प्रदेश के विभिन्न जिलों में रवाना किया गया.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी गोहिल ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों एवं विचारों को जन जन में पहुँचाने के लिए यह रथ को रवाना किया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों की बिहार में बदतर स्थिति के ख़िलाफ़ उन्हें संगठित करके उनके हक़ की लड़ाई लड़ने का संदेश यह स्वाभिमान रथ पूरे प्रदेश में अलख जगायेगा.
कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि असंगठित मज़दूरों के हक़ एवं अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेस करेगा.
एआईसीसी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मध्य भारत प्रभारी डॉ अजय उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश से सबसे ज़्यादा असंगठित मज़दूरों की संख्या है, जो दूसरे प्रदेशों में रोज़ी रोज़गार के लिए पलायन को मजबूर होती है.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुरनानी ने कहा कि यह कार्यक्रम पाँच चरणों सम्पन्न होगा जिसका प्रथम चरण आज रथ के प्रस्थान से प्रारम्भ हुआ.




कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौक़ब क़ादरी, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, विधान पार्षद राजेश राम, पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे, प्रदेश प्रवक्ता सरोज तिवारी, प्रवक्ता राजेश राठौर, प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन, शशिरंजन, अजय यादव, विवेक यादव, मनीष सिन्हा, अविनाश तिवारी, मो० शोएब, सुनील तिवारी, शाहिद हिंदुस्तानी समेत अनेक नेता व् कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें.

By Nikhil

Related Post