कम वित्तीय घाटा के साथ सेंसेक्स 35000 के पार

By om prakash pandey Jan 19, 2018

कम वित्तीय घाटा के साथ सेंसेक्स 35000 के पार




पटना, 18 जनवरी. बुधवार को सेंसेक्स 17 पॉइंट्स नीचे खुलने के बाद सरकार की वित्तीय घाटा 50000cr से 20000cr होने की खबर जैसे आयी सेंसेक्स ने 310.77 पॉइंट्स की दौर लगायी और 35000 के पार निकल गया. 30 शेयर वाले सेंसेक्स का 35081.82 अब तक का उच्चतम स्तर है. इसके पहले 15 जनवरी को 34843.51 सब से उचतम स्तर था. निफ़्टी भी 88.1 पॉइंट्स की बढ़त क साथ 10788.55 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ़्टी ने 10800 के लेवल को पार कर 10803 के स्तर तक पंहुचा.

गौरतलाब हो 8 नवम्बर 2016 के नोटबंदी के बाद सेंसेक्स 1509 पॉइंट्स गिर के 25910 के निचले स्तर तक चला गया था. वहा से कल 35000 के स्तर को पार करना सरकार की आर्थिक सशक्तिकरण की सकारात्मक सोच का असर कहा जा सकता है.

इस तेज़ी में बहुत बड़ा हिस्सा FIIs के तरफ से आया. FIIs के पैसे लगाने का मतलब उनका भरोसा सरकार की नीतियों पर कहा जा सकता है. सरकार अपनी पीठ थप थापा सकती है लेकिन सेंसेक्स की तेज़ी आम जन जीवन में सुधार नहीं कहा जा सकता. सरकार को कई आर्थिक मुद्दे पर काम करना होगा. जिससे निवेशक के साथ-साथ आम जनता उनके साथ जुड़े.

पटना नाउ के लिए केशव सिद्धार्थ की रिपोर्ट

Related Post