कलयुग के राम’ से होगा भोजपुरी फ़िल्मों के नए युग की शुरुआत

फिल्म ‘कलयुग के राम’ का मुंबई में हुआ स्क्रीनिंग




श्यामली को जन्मदिन पर मिला डबल उपहार

मुंबई, 22 अगस्त. राम का नाम आये और सीता का नाम न हो ये कैसे हो सकता है!कलयुग के राम को देखने के लिए सीता माँ के आगमन की खबर कोई चौकाने वाली नही बल्कि हक़ीक़त है. लेकिन यह खबर रील लाइफ से जुड़ी है. जी हाँ सही समझा आपने यानि कि फिल्मों से जुड़ी यह खबर सोलह आने सत्य है. दरअसल अंधेरी के इम्पा प्रिव्यू सेंटर में रविवार को भोजपुरी फ़िल्म “कलयुग के राम” की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसे देखने के लिए धारावाहिक रामायण की सीता माता यानि दीपिका चिखलीया पहुँची थी.

अपने टाइटल के अनुरूप यह फ़िल्म भोजपुरी इंडस्ट्री के आम फिल्मों से भी अलग दिखी जिसका स्क्रीनिंग भी फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री श्यामली के जन्मदिन को खास बनाते हुए रखा गया था. इस मौके पर फ़िल्म को देखने के लिए इंडस्ट्री के कई दिग्गजों में टेलीविजन के चर्चित कलाकार परितोष त्रिपाठी, भोजपुरी फिल्मों के निर्माता व निर्देशक आर. राजकुमार पांडे, आयुष राज गुप्ता, जी गंगा चैनल के लिए कई सीरियल बनाने वाले प्रोड्यूसर प्रवीण झा और अभिनेत्री पुष्पा वर्मा को देखा गया. इस मौके पर फिल्म की बारीकियों को देखने और समझने के लिए टीवी चैनल के अधिकारी भी बतौर गेस्ट उपस्थित थे, जिसमें फिलमची भोजपुरी चैनल के वाइस प्रेसिडेंट राजीव मिश्रा और जी गंगा के क्रिएटिव हेड जयंत शर्मा शामिल थे.

भोजपुरी की बदलेगी इमेज
भोजपुरी फिल्मों में अधिकांशतः द्विअर्थी और फ़ूहड़ फिल्मों की भरमार ने भोजपुरी फिल्मों से पारिवारिक दर्शकों को विमुख कर दिया है. लोग जब भी भोजपुरी फिल्मों की बात होती है तो गंगा मईया तोहे चुनरी चढ़इबो, नदिया के पार, गंगा किनारे मोरा गांव, गठबंधन प्यार के और देसवा जैसी फिल्मों को याद करते हैं. क्योंकि भोजपुरी की इन फिल्मों ने पारिवारिक दर्शकों को जोड़ा है. लेकिन विगत कुछ दशक में भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग ने इस भाषा के प्रति लोगों ने एक परशेप्शन बन गया है कि इस भाषा मे अच्छी फिल्में बन ही नही सकती. लेकिन इस परशेप्शन को तोड़ेगा फ़िल्म कलयुग के राम.

‘कलयुग के राम’ फ़िल्म का कथानक,संवाद, मेकिंग, संगीत, फिल्माकंन, बैकग्राउंड स्कोर और अभिनेताओं के अभिनय लाजवाब है. अभिनेता जहाँ अपने एंट्री और एग्जिट से एक अलग तरह का प्रभाव बनाते हैं वही उनके आंखों के एक्सप्रेशन कई बातों को कह जाते हैं. ऐसे अभिनय में पार्श्व से आने वाली संगीत और बैकग्राउंड स्कोर के साथ को-स्टार की जबरदस्त ट्यूनिग ऐसा माहौल बनाता है कि दर्शक उन किरदारों और दृश्यों में किरदारों के एक अंग बन जाते हैं. निर्देशक सुजीत वर्मा ने अपने निर्देशन से फ़िल्म के किरदारों के संबंधो को बहुत ही बारीकी से बुन कहानी के संवेदना को अंत तक जिवित रखा है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े इंसान की बात को रखने की संवेदना सुदीप जैसे निर्देशक ही कर सकते हैं. निर्देशन कमाल का है फ़िल्म में एक भी दृश्य थोपा हुआ या जोड़ा हुआ प्रतीत नही होता है और संवादों से ज्यादा किरदारों के साथ निर्देशक का ट्रीटमेंट दर्शकों को इस कला का कायल बना जाता है. सुजीत एक तीर से कई निशाने साधने में माहिर मालूम पड़ते हैं.

फ़िल्म में राम विलास के मुख्य पात्र को चंदन सिंह राजपूत और उनकी पत्नी किरण की भूमिका निभाने वाली मुख्य अभिनेत्री श्यामली ने बखूबी निभाया है. किरदारों की केमेस्ट्री ऐसी है कि देखने वाले दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. भोजपुर की बेटी श्यामली इस फ़िल्म में देखने के बाद भोजपुर के लोग फ़क्र महसूस करेंगे. वही सहायक किरदारों में अंधी माँ के रोल में किरण यादव ने अलग कमाल किया है निगेटिव रोल में देव ने कम समय में ही अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है. वेब सीरीज पंचायत में दिखे बुल्लू कुमार भी चरित्र अभिनेता में रूप मे दर्शकों के बीच छाए रहते हैं. अन्य किरदारों में दीपक सिंह, सतीश वर्मा ,अजीत सिंह मुखिया, रितेश कुमार सिंह, आशुतोष पांडे ,अर्णव, राम विनय सिंह और दिलीप वर्मा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे हैं.

स्क्रीनिंग में आये गेस्ट भी हुए कायल

फ़िल्म की स्क्रीनिंग में पहुँचे इंडस्ट्री के कई बड़े नाम व गेस्ट ने भी फिल्म देखने के बाद उसकी जमकर तारीफ की. रामायण की सीता यानि दीपिका चिखलीया ने पटना नाउ से बात करते हुए कहा कि फ़िल्म की मेकिंग और सभी पात्रों के अभिनय की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में इतने सधे हुए कलाकार हैं देखकर बहुत खुशी हुई. स्क्रीनिंग में बतौर गेस्ट पहुंची दीपिका ने कहा कि फ़िल्म के अंत की उत्सुकता इतनी बनी हुई थी कि मध्यांतर में टी ब्रेक उन्हें पसंद नही आ रहा था. वही टेलीविजन के चर्चित कलाकार परितोष त्रिपाठी भी फ़िल्म के कायल हो गए उन्होंने निर्देशक सुदीप के साथ सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि खुशी हो रही है इस तरह की उम्दा फ़िल्म के लिए ऐसी टीम का जुटान हुआ है. यह फ़िल्म एक नया इतिहास बनाएगी ऐसी उम्मीद है.

बर्थडे गिफ्ट में राजकुमार पांडेय ने श्यामली को दिया एक फ़िल्म

फ़िल्म की अभिनेत्री श्यामली को इस फ़िल्म के थियेटर में आने से पहले ही डबल धमाका जैसा उपहार मिल गया. पहला उपहार तो श्यामली को उनके जन्मदिन पर उनकी फ़िल्म के स्क्रीनिंग का यादगार उपहार मिला वही इस मौके पर उन्हें एक फ़िल्म का ऑफर भी इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक ने दे दिया.

स्क्रीनिंग के इस मौके पर भोजपुरी के जाने-माने निर्माता निर्देशक आर. राजकुमार पांडेय ने भी पटना नाउ से बात करते हुए फ़िल्म की भरपूर तारीफ़ की. फ़िल्म के निर्देशन, क्राफ्ट और अभिनेताओं के अभिनय के वे कायल हो गए. उन्होंने इस मौके पर फ़िल्म की मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री शयमली श्रीवास्तव को जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर एक फ़िल्म में बतौर नायिका के रूप में चयनित किया और इसकी सार्वजनिक घोषणा भी कर डाली. वही निर्देशक उज्ज्वल पांडेय ने भी अपनी फिल्म के लिए श्यामली का चयन किया है जिसकी घोषणा जन्मदिन के दिन की गई.

इन जगहों पर हुई है फ़िल्म की शूटिंग

देसी लोटा इंटरटेनमेंट एवं आरवीएस फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग बिहार के सिवान और छपरा जिले में हुई है. सिवान जिले के सोन्धानी भगवानपुर और छपरा जिले के बहरौली, मशरक, डुमर्सन, दूमदूमा मंदिर चांद बरवा सहित आसपास के गांव में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्सव का माहौल था. भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक सुजीत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का संगीत साजन मिश्र ने दिया है जबकि छायांकन इमरान ने किया है. फिल्म के निर्माता राम विनय सिंह और राकेश तिवारी है.

शूटिंग में बहरौली(सिवान जिला)पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह और बनियापुर के कृष्ण मोहन सिंह का मह्त्वपूर्ण सहयोग हैं. फिल्म के निर्माता राकेश तिवारी ने बताया कि हमने एक साफ-सुथरी कहानी और कंटेंट प्रधान फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की है. उम्मीद है कि यह दर्शकों को जरूर प्रभावित करेगी. यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों के लिए नया दौर भी पैदा कर सकती हैं.

अब इंतजार है इस फ़िल्म के सिंगल सिनेमाघरों में लगने का जहाँ दर्शकों का प्यार इसपर भरपूर बरसेगा. फ़िल्म के स्क्रीनिंग के बाद उससे मन मे उत्पन्न प्रभाव ने तो फिलहाल यही झलक दी है.

मुंबई से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post