शास्त्रीय संगीत और नृत्य के कार्यक्रम को श्रोताओं ने सराहा
दिल्ली की माया निगम ने कत्थक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति से सबका दिल जीता
पटना के नीता सिन्हा एवं संजीव कुमार के बीच गिटार का जुगलबंदी रहा आकर्षण का केंद्र
कलाविकास परिषद अंतर्गत भीमसेन म्युजिक फाउंडेेशन द्वारा सुब्बुलक्ष्मी संगीत सभा का आयोजन दिल्ली संगीत नाटक अकादमी के मेघदूत ऑडिटोरियम में किया गया .दर्शकों एवं श्रोताओं से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में संगीत संध्या का प्रारंभ दिल्ली की माया निगम के शानदार कत्थक नृत्य से हुई . तत्पश्चात् मुंबई से आए पटना निवासी नीता सिन्हा एवं संजीव कुमार के बीच इंडियन स्लाइड गिटार की जुगलबंदी हुई, जिसमें रूद्र ताल एवं दुुत तीन ताल में राग लतांगी को श्रोता व दर्शक सदा याद रखेंगे.इस युगलबंदी में दोनों कलाकारों ने अपने वादन से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया . कार्यक्रम का समापन दिल्ली के पंडित उदय कुमार मल्लिक के ध्रुपद गायन से हुआ. तबले पर संगत देते हुए दिल्ली के राजेश श्रीवास्तव एवंं पखाावज पर संगत की पंडित मोहन श्याम शर्मा ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
.