युवा रंगकर्मियों के साथ संवाद कार्यक्रम
कलाकारों का मानदेय बढ़ाया जाए
प्रेमचंद रंगालय पर ध्यान दे सरकार
कलाकार साझा संघ के तत्वावधान में आयोजित हुई बैठक
”कलाकार साझा संघ”‘ के तत्वावधान में युवा कलाकारों के साथ संवाद-कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलाकारों की उपस्थिति औरबातचीत में उत्साह दिखा. इस संवाद कार्यक्रम के प्रथम चरण में कलाकारों ने कलाकार साझा संघ के प्रति अपनी विश्वास और उम्मीद जाहिर की. कलाकारों ने इस मौके अपने अपने बहुत हीं महत्वपूर्ण सुझाव दिए .कलाकारों ने कहा कि सरकार कलाकारों के हितों का भी ध्यान दें .वो भी समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है . स्थानीय कलाकारों के पीड़ा कोसरकार सुने और उन्हें भी तरजीह दे.
प्रेमचंद रंगशाला के संचालन एवं उसके व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाए. उसके आस-पास व्याप्त गंदगी और नारकीय स्थिति को साफ करवाने और स्वच्छ बनाने को लेकर कदम उठाए जाएं। कलाकारों के मानदेय बहुत हीं काम आँका जाता है उसे बढ़ाने को लेकर ठोस व्यवस्था किया जाए.कलाकार साझा संघ पारदर्शिता के लिए सरकार, सांस्कृतिक संस्थानों एवं स्वयं में भी बदलाव लाने का प्रयास करे. हालाँकि कलाकारों ने यह भी कहा कि कलाकार साझा संघ अभी तक पारदर्शिता रखी है इसे बरकरार रखें.इस मौके पर समीर, जमाल, रघु, राजन कुमार सिंह “राजदेव”, शिल्पी, रजनी,राधा सिन्हा, रौशन, रौशनी, हिरा लाल, कुणाल सिकंद, अजित, आनंद, ऋतुराज, तरुण , मनोज, पर्स, धीरज, जीतू, नीरज आदि उपस्थित थे .इस बैठक की अध्यक्षता शुभ्रो भट्टाचार्य ने की.