350 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नुक्कड़ नाट्क की प्रस्तुति

By pnc Jan 1, 2017

कलाकार साझा संघ द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक महोत्सव 

नाटक राजा का बाजा की प्रस्तुति 




350 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर कलाकार साझा संघ द्वारा प्रेमचंद रंगशाला में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.आयोजन के पहले दिन रंग संस्था द आर्ट मेकर द्वारा सफदर हाशमी  लिखित नाटक “राजा का बाजा” का मंचन किया गया. युवा रंगकर्मी समीर के निर्देशन में सौरभ,सूरज,संतोष राजपूत , दीपक, रोहित सिंह निशांत प्रियदर्शी,रोहित चन्द्रा अदि कलाकारों  ने अभिनय किया.इस अवसर पर कलाकार साझा संघ के सचिव मनीष महिवाल,रंगकर्मी सनत कुमार,अर्चना सोनी जितेंद्र कुमार आदि कलाकार उपस्थित थे.

By pnc

Related Post