संभावना स्कूल में दीपावली एवं छठ के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी कला का किया बेजोड़ प्रर्दशन




गीत-संगीत कार्यक्रम में छात्राओं ने छठ गीत पेश कर माहौल भक्तिमय कर दिया

आरा. शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित “शांति स्मृति” संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में बुधवार को दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता एवं गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह, निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र एवं (रि.) ले. कर्नल राणा प्रताप सिंह, पत्रकार कृष्ण कुमार, सोनू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. संचालन वरीय शिक्षक अरविंद ओझा ने किया. दीपोत्सव गीत विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया.

इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि संभावना विद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 45 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली एवं गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है. बच्चो ने भगवान श्री कृष्णा, स्ट्रांग वूमेन, राधा कृष्ण, स्टॉप वायलेंस, शुभ-लाभ, राम-सीता वनवास, राम मंदिर, संभावना स्कूल का भवन व लोगों, गणेश की मूर्ति आदि की थीम पर रंगोली बनाकर अपनी कलाकारी का प्रर्दशन किया.

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय का कोई मायने नहीं होता. सभी ने बहुत ही मेहनत और बेहतरीन कलाकारी से अपनी कला को उकेरा है. उन्होंने कहा की बच्चे दीपावली का पर्व इको फ्रेंडली मनाएं. पटाखे का उपयोग नही करें. लोकल फाॕर वोकल पर जोर देते हुए कहा की बच्चे कुम्हार से मिट्टी का दीप खरीदकर उनके घर को रौशन करें.

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक पत्रकार कृष्ण कुमार एवं सोनू सिंह थे. निर्णायक द्वारा प्रतियोगिता में वर्ग नवम की छात्रा प्रिंसी राज एवं उनकी टीम को (कृष्ण की रंगोली) बनाने के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं वर्ग नवम की छात्रा अनुष्का सोनी को (स्ट्रांग वूमेन) से संबंधित रंगोली बनाने को लेकर द्वितीय पुरस्कार तथा वर्ग दशम की छात्रा स्नेहा एवं उनकी टीम को (राधा-कृष्ण) की रंगोली बनाने को लेकर तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वर्ग 8 की हर्ष प्रिया, वर्ग 11 की सृष्टि, नवम की साक्षी एवं दशम की सृष्टि श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

रंगोली प्रतियोगिता के बाद गीत-संगीत का आयोजन किया गया, जहां छठ पर्व पर आधारित बेहद सुन्दर गीत की प्रस्तुति छात्राओं ने दी, इसके पूर्व सात रंगों से बनी रंगीली दीपावली गीत की भी प्रस्तुति छात्राओं ने की.

इस दौरान छठ गीत “उग हे सूरज देव……” एवं “भोरवे में नदिया नहाईला……” को रितिका सिंह, वेदिका, प्रियांशी, अन्नया केसरी, अर्पिता केसरी, सौम्या सिंह, रिया, सुप्रिया, राज नंदनी, पलक सिंह ने प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति से सराबोर कर दिया. अन्य कलाकारों में मीनाक्षी, सुहानी, सोनाली, कृतिका, श्रेया, सृष्टि, अर्पिता, ईशिका, सुदीक्षा, कुमुद, अनुष्का, आर्यन, अंकित राज आदि थे. गीत-संगीत कार्यक्रम में संगीत शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अमितेश रंजन की भूमिका रही. गीत संगीत में शामिल सभी छात्राओं को भी विद्यालय की प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया. रंगोली प्रतियोगिता व गीत-संगीत कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें. रंगोली प्रतियोगिता को सफल बनाने में उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा, कला शिक्षक विष्णु शंकर एवं संजीव सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा.

pncb

Related Post