नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
इन राज्यों में चल रहा है काले धन को सफ़ेद करने का काम
राहे कितनी भी मुस्किल क्यों नहीं हो लोग जुगाड़ निकाल ही लेते हैं .कुछ प्रदेशों यथा नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम की अनुसूचित जनजाति के लोगों को आयकर टैक्स देने से छूट मिली हुई है. भारत केआयकर कानूनों के मुताबिक आय की कई श्रेणियों और समाज के कुछ वर्गों को टैक्स से छूट दी गई है.असम के नॉर्थ कचार हिल्स और मिकिर हिल्स, मेघालय के खासी हिल्स, गारो हिल्स और जयंतिया हिल्स, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में बसने वाली अनुसूचित जनजातियों को इनकम टैक्स से छूट मिली हुई है. इन्हें किसी भी स्रोत से हुई आय या कहीं से भी सिक्यॉरिटीज पर ब्याज के रूप में होने वाली आय पर टैक्स अदा नहीं करना पड़ता है.ऐसी ही छूट सिक्किम वासियों को भी मिली हुई है. इस छूट का मकसद पिछड़े क्षेत्र और समुदायों के बीच वित्तीय असमानता को दूर करना है. लेकिन, नोटबंदी के बाद लोग काले धन को सफेद करने के लिए इसका गलत इस्तेमाल करने लगे हैं.आज कल इन प्रदेशों में भी लोगों की कमी बढ़ गई है .