3 फरवरी से शुरू होगा जिले के कोर्ट में ई-टिकट

By om prakash pandey Feb 2, 2020

आरा, 2 फरवरी. बिहार अधिवक्ता विधि कल्याण संशोधन अधिनियम के तहत वेलफेयर स्टाम्प शुल्क 15 से बढ़ाकर 25 किया गया है. इसे देखते हुए फ्रैंकीन मशीन से पच्चीस रूपये का ई-टिकट प्रिंट कराने की व्यवस्था सिविल कोर्ट में कर दी गई है.

इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन आरा के सचिव विद्या निवास सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष फरवरी माह से अधिवक्ता बढ़े हुए शुल्क के अनुसार शपथ पत्र एवं अधिवक्ता अधिकार पत्र पर तीस रूपये का टिकट लगाने को विवश थे. पच्चीस का टिकट प्रिंट नहीं होने की वजह से पांच रूपये का अतिरिक्त खर्च होता था सचिव ने बताया कि ई-टिकट तीन फरवरी दिन सोमवार से जिले के व्यवहार एवं अनुमंडल न्यायालयों में मिलनी शुरू हो जाएगी.




आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Post