वाराणसी, 9 जनवरी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और विशेष पूजा याचना की. वैसे तो योगी आदित्यनाथ हर रोज पूजा याचना करते हैं लेकिन काशी के बाबा विश्वनाथ की नगरी में काल भैरव का दर्शन विशेष महत्व रखता है और अगर काल भैरव का दर्शन राज्य के मुखिया जब करने जाएं तो यार सर और भी विशेष हो जाता है वह भले ही सर्व मंगल कामना के लिए दर्शन या पूजन क्यों ना हो.
मुख्यमंत्री वैसे तो सभी मंदिरों में समय-समय पर दर्शन और पूजन के लिए जाते रहते हैं लेकिन सोमवार को प्रातः 10 बजकर 40 मिनट पर योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए मंगल कामना करते हुए विशेष पूजन किया. इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ट गणमान्य भी उपस्थित रहे. यह विशेष पूजन काल भैरव मंदिर के नाथ योग परंपरा के संवाहक रोहित योगेश्वर,योगी योगेश्वर,धर्मेंद्र नाथ,रोशन जी, आशीष कुमार सहित पांच योगियों ने मिलकर काल भैरवाष्टक मंत्र के द्वारा पूजन संपन्न करवाया. पूजन उपरांत सभी को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया और बाबा काल भैरव को एक बार पुनः नमन कर राष्ट्र की मंगल कामना कर यहां से विदा लिए.
PNCB