वाराणसी, 24 अगस्त. अभी काल भैरव के दरबार की पूजा और खेचर भैरव की पूजा की चर्चा चन्द्रयान 3 के लिए विशेष तरह की करने की चर्चा ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि चंद्रयान के सॉफ्ट लैंडिंग के बाद काल भैरव के प्रति लोगों की आस्था और भी बढ़ गयी. आज काल भैरव मन्दिर में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने वाराणसी के कोतवाल यानि काल भैरव के दरबार में मत्था टेका. उन्होंने वाराणसी आगमन पर सबसे पहले नगर कोतवाल के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर अन्य जगहों पर अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए निकल पड़े.

मंदिर पहुँचने पर हिमाचल के राज्यपाल को दर्शन के पश्चात काल भैरव मंदिर का दंड माला एवं अंग वस्त्र एवं भैरव का दंड लगाकर मंगल कामना एवं मंगल आशीर्वाद देकर योगी योगेश्वर नाथ ने विदा किया.




pncb

Related Post