ये “चोर” ‘काजू और पिस्ता’ खाता है….

By om prakash pandey Apr 25, 2018

पहले लगाया काजू पिस्ते का भोग, फिर किया चोरी

पटना सिटी, 25 अप्रैल. आपने अभी तक चोरी की बहुत घटनाओ के बारे में सुना होगा लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है जो चोरी से पहले काजू-पिस्ते का भोग लगाता हो? नही न? अजीब तो लगा होगा आपको भी क्योंकि हमें भी पहली दफा सुनते ही अजीब लगा था लेकिन क्या करें मनुष्य की फरमाइस और शौक के क्या कहने! कोई केसर पान मसाला का शौकीन तो कोई गुटखा तम्बाकू तो कोई फल और फूलों का.. भाई,चोर भी तो एक सामाजिक प्राणी ही है. अब ये अलग बात है कि ये सामाजिक प्राणी अब महलों वाले सुविधाओं का शौकीन है. जी हां शौकीन और रईसियत का जामा पहने इस चोर की करतूत बिहार के पटना की है जहाँ चोरी से पहले उसने जम कर काजू पिस्ते का भोग किया फिर चोरी में जो मिला उसे भी उठा ले गया.




आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी स्त्तिथ महावीर मन्दिर के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दो लाख नकद के साथ पाँच लाख रुपये के गहने चोरी कर लिया. मकान मालिक शादी समारोह में परिवार के साथ गया गये थे, उसी का फायदा उठाकर चोर चोरी कर चंपत हो गए. चोरो की हिम्मत तो देखिए चोरी से पूर्व उन्होंने ताला तोड़ कर चोरी किया, फिर पिस्ता बादाम, काजू का भोग लगाया और स्प्राइट का भी मजा लिया उसके बाद चोरी की. लेकिन चोर को यह पता नही था कि जिस घर मे चोरी किया है उसके एक मकान बाद सीसीटीवी कैंमरा भी लगा है जो सीसीटीवी में चोरी का कारनामा कैद हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

पटनासिटी से अरुण कुमार की रिपोर्ट

Related Post