कोइलवर/भोजपुर (अमोद कुमार) | पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारे निर्देश के आलोक में कोईलवर प्रखंड के मध्य विद्यालय काजीचक में शुक्रवार दिनांक 09 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा ग्यारह सूत्री संकल्प लिया गया. इसी क्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रुप से पौधारोपण तथा फूल लगाया गया. विद्यालय के वरीय शिक्षक राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने के क्रम में बच्चों को बताया गया, कि जिस तरह हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर है , उसी तरह से हमारा राजकीय पक्षी “गौरैया” है जो हमारे घरों के आसपास ही पाया जाता है. आगे छात्र-छात्राओं को संकल्प लेने के क्रम में जीव-जंतुओं एवं पशु-पक्षियों से प्रेम करने, जल संचय करने, बिजली को आवश्यकतानुसार ही खर्च करने, विद्यालय या घर के आसपास के कूड़े को कूड़ेदान में डालने, प्लास्टिक, पोलीथीन का उपयोग बंद करने, एवं कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने की जानकारी दी गई तथा पृथ्वी हमारी ही नहीं बल्कि हम पृथ्वी के हैं. पृथ्वी को बचायें,भविष्य सुरक्षित करें. पृथ्वी की रक्षा करें. जल-जीवन-हरियाली,चारों ओर खुशहाली की बात को आत्मसात करना होगा तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे.
इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालदेव वर्मा, अर्चना कुमारी, प्रदीप कुमार, उषा कुमारी, संजय कुमार, सुमन कुमार एवं मो. कमाल अशरफ रिजवी के साथ बाल संसद के पुष्पा,विजेता, दीपा, सोनम, रुखसार, काजल, चंदन, सुरेंद्र, निकुंज,डबलु, दिलीप का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा.