पटना नाउ की संभावना हुई सच
DM SP के बाद अब जदयू नेताओं ने जगदीशपुर SDM को किया सम्मानित
आरा, 9 मई. भोजपुर जिले के जगदीशपुर में विगत 3 दिनों तक चलने वाले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव सहित माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जगदीशपुर के SDO कुमार पंकज को बुधवार युवा जनता दल (यू.) ने सम्मानित किया.
गौरतलब है कि इसके पुर SP और DM को जदयू सम्मानित कर चुका है. DM के सम्मानित होने के साथ ही पटना नाउ ने अपनी खबर में बताया था कि आने वाले दिनों में और भी भोजपुर के पदाधिकारियों को जदयू उनकी बेहतर सेवा के लिए सम्मानित करेगा. बुधवार को जगदीशपुर SDO को सम्मानित करने के बाद पटना नाउ की खबर की सत्यता पर मुहर लग गया. पटना नाउ को मिले सूत्रों की अगर बात करें तो आने वाले दिनों में अभी लगभग 3 पदाधिकारी सम्मानित किए जाएंगे. अब ये बात अलग है कि उनका नाम अभी जदयू नही खोलना चाहती है. चलिये अभी इन नामो को गुमनाम ही रहने दिया जाय, क्या पता 3 को सम्मानित होने की लिस्ट में अपने कामों को बेहतर करने में कुछ और पदाधिकारी जुट जाएं. चलिये इसी बहाने कुछ अच्छा हो रहा है तो उसका इन्तजार किया जाए. जगदीशपुर SDO को सम्मानित करने वालों में बिहार के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार, सूचना का अधिकार मंच बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाठक,छात्र जनता दल (यू.), बिहार के पूर्व प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी बड़े, जनता दल {यू.} सेवादल भोजपुर के जिलाध्यक्ष अंशु सिंह सिक्रीवाल,पप्पू जी, विनोद वर्मा,भोलू जी, इरशाद और अखिलेश चौबे ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया तथा सम्मानित किया.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट