नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने वाली है. इसके साथ ही काफी कुछ नया होने वाला है. इन सभी नई चीजों का सीधा-सीधा जुड़ाव हम में से हर की जिंदगी से है. इसलिए इनका महत्व बढ़ जाता है. इसलिए आप भी जान लीजिए कि क्या कब कहां और कितना बदलने वाला है. ताकि आप तैयार हो जाएं इन बदलावों के लिए. पहले बात उन सेवाओं की जो महंगे होने वाले हैं.-
- सबसे पहले बात बैंक की. क्योंकि सरकार ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि बिना बैंक के आप ज्यादा कैश लेन-देन नहीं कर सकते. और भारत में सबसे ज्यादा लोगों के खाते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) ने एक अप्रैल से जीरो बैलेंस अकाउंट से नाता खत्म करने और मिनिमम अमाउंट फिक्स करने का फैसला किया है. अब SBI के खाते में महीने में सिर्फ 3 बार ही आप फ्री में पैसे जमा कर पाएंगे. इसके बाद हर डिपोजिट पर आपको 50 रू का शुल्क देना होगा.अगर आपका SBI खाता किसी मेट्रो सिटी में है तो इसमें 5000 रू का न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य होगा. इसके अलावा अन्य बड़े शहरों में 3000 रू मिनिमम बैलेंस, छोटे शहरों में 2000 रू और गांवों में 1000 रू का मिनिमम बैलेंस मेटेंन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर बैंक हर महीने फाइन वसूलेगा.
- अब कोई भी व्यक्ति 2 लाख से ज्यादा का कैश ट्रांजेक्शन नहीं कर सकता. इससे ज्यादा का कैश सिर्फ बैंक से या ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इस सीमा से अधिक का लेन-देन कैश में करते पकड़े गए तो पूरा 100 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ेगा.
- स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम एक अप्रैल से महंगा हो रहा है.
- वाहन बीमा भी एक अप्रैल से महंगा हो रहा है. बाइक , कार और कॉमर्शियल वाहनों का बीमा महंगा हो जाएगा. 75-150 cc वाले वाहनों का प्रीमियम 619 रू से बढ़कर 720 रू हो जाएगा. वहीं 150-330 cc के लिए अब 978 रू देने होंगे. 1000-1500 cc क्षमता वाली गाडि़यों का बीमा प्रीमियम 2237 रू से बढ़कर 3335 रू हो जाएगा. 1500 cc से ज्यादा क्षमता वाले वाहनों का प्रीमियम 9246 रू हो जाएगा.
- NHAI ने टोल में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यानि अब नेशनल हाइवे से गुजरने पर भी ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा.
- LED बल्ब, चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान महंगे होंगे. स्टील के बर्तन भी एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे.
- तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो जाएगा, इसका असर उन लोगों की जेब पर पड़ेगा जो इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा अब लोगों को सिगरेट का कश भी महंगा पड़ने वाला है.
- 1 अप्रैल से रेलवे की ‘विकल्प’ योजना लागू हो जाएगी. ये ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक काफी सुकून देने वाली योजना है, जिसके तहत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को उसी रुट की किसी अन्य ट्रेन में खाली बर्थ आवंटित हो जाएगी. अब तक ऐसी कोई सुविधा ना होने के कारण यात्रियों को वेटिंग टिकट होने पर अपनी यात्रा रोकनी पड़ती थी.