जस्टिस शाह होंगे पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

By Nikhil Aug 6, 2018

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन को मुख्य न्यायाधीश के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें 17 अगस्त, 2018 से पहले चार्ज लेना है. इसके बारे में अधिसूचना केंद्र सरकार ने 3 अगस्त को जारी कर दी.
वहीँ, गुजरात हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज न्यायमूर्ति मुकेश आर शाह पटना हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे.

न्यायमूर्ति मुकेशकुमार रसिकभाई शाह

न्यायमूर्ति शाह पटना हाईकोर्ट के 41वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. 16 मई 1958 को जन्मे शाह ने वकालत की डिग्री लेकर गुजरात हाईकोर्ट में 1982 में प्रैक्टिस शुरू की. केंद्र सहित सीबीआई के वकील के रूप में काम करते हुए 7 मार्च 2004 को गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज बहाल हुए. 22 जून 2005 को इन्हें स्थायी जज बनाया गया. वे 15 मई 2020 में वे सेवानिवृत्त होंगे.




By Nikhil

Related Post