जस्टिस कृष्णन विनोद ने 44वें चीफ जस्टिस के रूप में ली थी शपथ




पटना हाईकोर्ट के बने नए जज, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिलाई शपथ

राज्य भवन में आज गुजरात हाई कोर्ट के जज जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली ने शपथ लिया. इन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि इससे पहले विपिन मनुभाई पंचोली गुजरात हाई कोर्ट के जज के रूप में कार्यरत थे.केंद्र सरकार द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार और विमर्श कर इन्हें पटना हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया है.

पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए जाने के बाद यह पद खाली थी.जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी.उन्हें  राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एडवोकेट जनरल पी के शाही, पटना हाइकोर्ट के जज,अधिवक्ता और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

By pnc

Related Post