15 साल बाद जूनियर हॉकी टीम ने जीता वर्ल्ड कप
अपने घर में हॉकी विश्वविजेता बनने वाली पहली टीम
लखनऊ में भारत की जूनियर हॉकी टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में बेल्जियम को 2-1 से हराकर भारतीय टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. इससे पहले भारत ने यह खिताब 15 साल पहले जीता था. भारत ने पहली बार फाइनल में पहुंची बेल्जियम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 2-1 से शानदार जीत हासिल की.
भारत की ओर से दोनों गोल मैच के पहले हाफ में किए गए. गुरजंत सिंह ने मैच के 8वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया. इसके बाद सिमरनजीत सिंह ने 22वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. बेल्जियम ने मैच के 78वें मिनट में अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया.