बड़े तामझाम के साथ शुरू हुआ दीघा-सोनपुर सड़क पुल लोगों को डराने लगा है. ये हम नहीं कह रहे, इस पुल से गुजरने वाले और उद्घाटन के 15 दिनों में ही 9 लोगों की जान जाते देख चुके लोग ही इसके बारे में कमेंट कर रहे हैं.
इस पुल के उद्घाटन के वक्त patnanow ने भी लोगों से अपील की थी कि जेपी सेतु पर चलें लेकिन संभलकर. अब तो पटना ट्रैफिक पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. ट्रैफिक एसपी की मानें तो इस पुल पर स्पेस की काफी कमी है और इस लिहाज से इसपर दो लेन में भी गाड़ियों का परिचालन जारी रखने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतने की सख्त जरुरत है.
जरा इसे भी पढ़ लें-
https://goo.gl/zJ7DiS
बता दें कि इस सड़क पुल की चौड़ाई महज 12 मीटर है. जेपी पुल की स्थिति और इसपर संभावित वाहनों के दबाव को देखते हुए पटना के ट्रैफिक एसपी ने पुल शुरू होने के तुरंत बाद पटना डीएम को पुल पर वाहनों के परिचालन के दौरान कई बातों पर गौर करने को लिखा था.
ट्रैफिक एसपी पी के दास के मुताबिक, इस पुल पर दीघा से सोनपुर तक लगातार निगरानी करने और CCTV (इंटरनेट के साथ) लगाने की जरुरत है, जिसकी कमान दीघा पुल के दक्षिणी छोर पर हो. इसके साथ-साथ जेपी पुल के दोनो छोर पर एक-एक क्रेन उपलब्ध कराया जाए ताकि एक्सीडेंट होेने या अवैध रुप से पार्क किए हुए वाहनों को तुरंत हटाया जा सके.
इसके साथ-साथ पुल पर स्पीड लिमिट और नो पार्किंग का बोर्ड लगा हो, बिना हेलमेट के पुल पर जाने की मंनाही हो और इसे चेक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति यहां हो.
ट्रैफिक एसपी के पत्र के मुताबिक, पुल पर 24 घंटे एक एंबुलेंस उपलब्ध रहे, क्योंकि दीघा से PMCH, NMCH, IGIMS या पारस हॉस्पीटल करी दूरी 10 से 15 किलोमीटर है.
इन सबके अलावा जेपी पुल पर वाहनों को ओवरटेक करने, पार्क करने की अनुमति ना हो. इसके साथ ही पैदल, साइकिल, रिक्शा या ठेला का परिचालन प्रतिबंधित हो. यही नहीं, दो लेन के इस पुल पर सेल्फी लेने की सख्त मनाही हो.
patnanow से खास बातचीत में पटना के ट्रैफिक एसपी पीके दास ने जेपी पुल की डिजाइन पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस बारे में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी बात की है. पिछले 15 दिनों में 9 लोगों की मौत पर ट्रैफिक एसपी ने कहा कि इस पुल की संरचना और सोनपुर साइड में सड़क निर्माण में खामियों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं.
मैंने पटना के डीएम और संबंधित अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की है. नए पुल पर दुर्घटना और मौत दुखद है. इसलिए सरकार और डीएम से इस बारे में जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील भी की है. साथ ही लोगों से अपील है कि जेपी पुल पर ट्रैफिक रुल्स का कड़ाई से पालन करें ताकि किसी हादसे से बचा जा सके. खासकर सेल्फी का शौक इस पुल पर जानलेवा साबित हो सकता है- पीके दास, ट्रैफिक एसपी, पटना