पटना।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जे०पी० गंगा पथ फेज-2 के तहत पी०एम०सी०एच० से गायघाट तक पथांश का फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के मॉडल का अवलोकन कर परियोजना की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
अब दीघा से गायघाट तक जे०पी० गंगा पथ आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस पथ के चालू हो जाने से पटना सिटी जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. अशोक राजपथ पर लगने वाली जाम से मुक्ति मिलेगी. जे०पी० गंगा पथ से मरीजों को पी०एम०सी०एच० पहुंचने में भी सहूलियत होगी.
लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के तीसरे फेज में गायघाट से दीदारगंज तक शेष 8 किलोमीटर पथांश के कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने 11 अक्टूबर 2013 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस पर दीघा से दीदारगंज तक 3,831 करोड़ रूपये की लागत से 20.5 किलोमीटर लंबी जे०पी० गंगा पथ परियोजना के कार्य का शुभारंभ किया था. इस परियोजना के प्रथम फेज के तहत दीघा से पी०एम०सी०एच० तक निर्मित पथांश का मुख्यमंत्री ने 24 जून 2022 को लोकार्पण किया था.
उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं. हमारी एक ही इच्छा है कि विपक्ष के अधिक से अधिक दलों को एकजुट करें. इसको लेकर हमलोग प्रयास कर रहे हैं. चुनाव के समय और दल हमलोगों के साथ जुड़ेंगे. अभी उनलोगों से डरकर कुछ लोग हमलोगों के साथ नहीं जुड़ रहे हैं. आने वाले समय में विपक्षी दलों की संख्या और बढ़ेगी. कुछ लोग आज इतिहास बदलना चाहते हैं। हमलोग चाहते हैं कि इस देश का इतिहास कायम रहे.
pncb