‘जॉली एलएलबी 2’ का फर्स्‍टलुक पोस्‍टर रिलीज

By pnc Dec 3, 2016

बॉलीवुड के सफल ‘खिलाड़ी’ रहे अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ का फर्स्‍टलुक पोस्‍टर रिलीज हो गया है. इस फिल्‍म में उनके साथ हुमा कुरैशी भी होंगी. फिल्‍म में अक्षय एक वकील के किरदार में होंगे. अक्षय ने इस पोस्‍टर को ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. पोस्‍टर में अक्षय स्‍कूटर चलाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले फिल्‍म में अक्षय का फर्स्‍टलुक जारी किया गया था जिसमें वो मूंछों और माथे पर तिलक लगाए वकील की पोशाक पहनने नजर आये थे. सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में अक्षय के अलावा सौरभ शुक्‍ला और अनु कपूर मुख्‍य भूमिका में होंगे. इस फिल्म को 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा .अभिनेता अक्षय कुमार हिमाचल प्रदेश और मनाली में ‘जॉली एलएलबी 2’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग किया है .

jolly llb akshya




 

By pnc

Related Post