टीवी का वह प्रसारण जो सीखा गया तनाव से मुक्ति का पाठ

By om prakash pandey Jan 21, 2020

आरा. संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ” परीक्षा पर चर्चा ” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दसवीं कक्षा के छात्र – छात्राओं को दिखाया गया. कार्यक्रम में जब प्रधानमंत्री से बच्चों ने ये पूछा कि परीक्षा के समय तनाव से कैसे बचें ? इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा के समय दो तरह के तनाव छात्र -छात्राओं को प्रभावित करते है – एक आंतरिक और दूसरा बाहरी परिस्थितियों का. इससे बचने के लिए छात्र – छात्राओं को बाहरी परिस्थितियों से दूर रहना चाहिये. इस जवाब को सुन कर छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनि से इस जवाब का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान अपनी चर्चा में प्रधानमंत्री ने जब यह कहा कि छात्र – छात्राओं को अपने सेल फ़ोन पर दिये जाने वाले समय का आधा समय कम कर के यदि अपने पढाई की तरफ लगा दें तो इसका प्रभाव हमारे रिजल्ट पर अच्छा पड़ेगा.

इस बात का संभावना आवासीय उच्च विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने समर्थन करते हुए छात्र – छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को और भी विस्तार से समझाया और कहा कि प्रधानमंत्री की बातों को सभी बच्चे अमल करने की कोशिश करें. आने वाले समय में सभी का भविष्य निश्चित ही उज्जवल होगा. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने छात्र – छात्राओं से कहा कि हमारे प्रधानमंत्री युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. वे अपने युवा पीढ़ी पर पूरा भरोसा करते हैं. कार्यक्रम को छात्र – छात्राओं के साथ – साथ विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी देखा.




आरा से सावन कुमार की रिपोर्ट

Related Post