RJD और कांग्रेस को JMM ने दिया जोर का झटका

2 दिन बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और इसके ऐन पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को जोर का झटका दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है और इस आशय का निर्देश अपने विधायकों और सांसदों को जारी भी कर दिया है.

राजद और कांग्रेस को इस बात का विश्वास था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड में उनका सहयोगी होने के नाते राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगा लेकिन ऐन वक्त पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विपक्ष के उम्मीदवार की बजाय एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.




राजनीतिक विशेषज्ञ इसे जेएमएम और एनडीए के बीच बढ़ती नजदीकियों के तौर पर भी देख रहे हैं. हाल में झारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हेमंत सोरेन की मुलाकात को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं.

By dnv md

Related Post