पकड़ा गया जीतन हत्याकांड का मुख्य आरोपी

दरभंगा।। दरभंगा पुलिस ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस की मानें तो पैसे के लेनदेन में ये घटना हुई है.

दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि लेनदेन को लेकर जीतन सहनी की हत्या हुई थी. मामले का मुख्य आरोपी काजिम अंसारी दबोच लिया गया है. हत्याकांड में शामिल उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि दो साल पहले 2022 में काजिम अंसारी ने जीतन सहनी से 1 लाख और 2023 में 50 हजार रुपये कर्ज लिया था. इसी बीच उसकी कपड़ा दुकान बंद हो गयी और वह बेरोजगार हो गया.




एसएसपी ने बताया कि घटना की रात में लगभग डेढ़ बजे काजिम और उसके साथियों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया. काजिम ने जीतन सहनी को जगाकर डरा-धमका कर अपने कागजात मांगे. कागजात नहीं देने पर गुस्से में आकर काजिम ने जीतन सहनी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. बाकी लोगों ने मृतक के हाथ पैर पकड़ कर रखे थे. एसएसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने कागजात वाली आलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की, ताकि अपने कागजात ले जा सकें. लेकिन चाबी नहीं मिली. इसके बाद उन लोगों ने सोचा कि आलमारी को बन्द अवस्था में पानी में फेंक दें ताकि सभी कागज गलकर नष्ट हो जाएंं. सभी लोगों ने मिलकर आलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. इस हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है. अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.

संजय मिश्रा

By dnv md

Related Post