जीतन सहनी की हत्या मामले में SIT जांच शुरू

दरभंगा।। VIP (विकासशील इंसान पार्टी) सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. मंगलवार सुबह 70 साल के सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर से मिला है. घटना दरभंगा के घनश्यामपुर थाना के जीरत गांव की है.

पुलिस ने बताया कि सहनी को धारदार हथियार से हमला करके मारा गया है. उनके घर का सामान भी बिखरा पड़ा मिला है. पुलिस का मानना है कि चोरी का विरोध करने पर सहनी का मर्डर की गई है. हत्या की जांच के लिए SIT बना दी गई है. दरभंगा के SP देहात इसे लीड करेंगे.




दरभंगा पुलिस की ओर से इस मामले में कहा गया है कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बिरौल थाना के सुपौल बाजार स्थित पैतृक आवास में कर दी गयी है. इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल एवं तकनीकी कोषांग घटनास्थल पर पहुंचे.
इस घटना के उद्भेदन हेतु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल एवम् तकनीकी कोषांग दरभंगा शामिल हैं जिससे इस घटना का उद्भेदन किया जा सके.

सियासी उबाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

https://x.com/pappuyadavjapl/status/1813060128456728730?t=fZTjZkdGqlK7Wmm8QvjPQw&s=19

pncb

By dnv md

Related Post