32 जिप, 75 मुखिया समेत 717 लोगों ने किया नामांकन

आरा ब्लॉक में तीसरे दिन 717 लोगों ने किया नामांकन

आरा, 26अक्टूबर. जिला परिषद पद के लिए आरा सदर अनुमंडल कार्यालय में तीसरे दिन कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के तीसरे दिन पंचायत समिति के लिए 62 और अबतक कुल 126, वही मुखिया पद के लिए 75 और अबतक कुल 143, सरपंच पद के लिए 50 और अबतक कुल 101,पंच पद के लिए 133 और अबतक कुल 328 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 365 और अबतक कुल 923 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.




ऐसे सज धज कर निकली गाड़ियां और उसपर विराजमान हुए प्रत्याशी
ऐसे जमा रहे प्रत्याशियों के समर्थक ब्लॉक के भीतर

अनुमंडल कार्यालय, सदर आरा में सोमवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 32 लोगों ने नामांकन किया. अलग – अलग क्षेत्रों से इन लोगों ने किया नामांकन :

1)प्रादेशिक क्षेत्र 19 अगिऑव से– मुकेश सिंह , अरविंद सिंह, रिंकू कुमारी ,अमित कुमार ,अमीष कुमार सिंह ,अखिलेश कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह
कुल– 07 नामांकन.

2)प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 20 अगिऑव
– 00 कुल -00नामांकन.

3) प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र- 23 आरा – राम किशोर सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, प्रतिमा कुमारी, धनजी सिंह, बबलू सिंह
कुल-06 नामांकन.

4) प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 24 आरा- नीतू कुमारी ,खुशबू कुमारी ,सुनीता देवी, बेबी देवी
कुल-04 नामांकन.

5) प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 25 आरा- भरत राय ,धनंजय कुमार सिंह, संतोष कुमार , धनंजय सिंह ,दीपक कुमार सिंह कुल-05 नामांकन.

6.) प्रादेशिक क्षेत्र 31 संदेश – पूनम सिंह, मंजू देवी, मुन्नी देवी , मोना देवी, आनीता देवी ,लक्ष्मीना देवी
कुल- 06 – नामांकन.

7) प्रादेशिक क्षेत्र 09 गढहनी- रूपा कुमारी एवं राजकुमारी देवी
कुल-02– नामांकन.

8) प्रादेशिक क्षेत्र 29 कोईलवर – महेश पासवान , रविंद्र कुमार (दो प्रति में)
कुल- 02 – नामांकन.

9) प्रादेशिक क्षेत्र 30 कोइलवर – नरगिस बानो निपु कुमारी
कुल- 02 – नामांकन.

मुखिया प्रत्याशी भारती पांडेय के साथ उनके परिवार वाले
अपने प्रत्याशी के स्वागत के लिए ब्लॉक में खड़ी महिलाएं
नामांकन के लिए कतार में खड़े प्रत्याशी

वही आरा ब्लॉक में पंचायत समिति से 62,मुखिया पद के लिए 75, सरपंच के लिए 50,पंच के लिए 133, और वार्ड सदस्य के लिए 365 लोगों ने नामांकन पत्र भरा. इन लोगों में ज्यादातर नए चेहरे तो कुछ पूर्व में कई पदों पर आसीन लोगों ने भी पुनः उन पदों के लिए नामांकन भरा. नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों से जब पटना नाउ ने उनके अगले पांच वर्षों के विजन के बारे में पूछा तो अधिकांशतः का जवाब क्षेत्र के विकास को लेकर ही था. पेश है कुछ प्रत्याशियों का विजन:-

सनदिया पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी कामाख्या नारायण पांडेय बताते हैं कि वे जीतने के बाद शांतिपूर्ण न्याय व्यवस्था को कायम रखते हुए ग्राम कचहरी को सुनियोजित तरीके से चलायेंगे साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे. उनके क्षेत्र से इसके पूर्व में विष्णु यादव सरपंच थे.

वही बाघी पाकड़ ग्राम कचहरी से सरपंच पद के लिए प्रत्याशी धनंजय कुमार सिंह, न्याय के साथ विकास की बात कहते हैं. उनका लक्ष्य पंचायत भवन का निर्माण भी है. वे लोगों को पूर्ण न्याय देने के लिए के लिए संकल्पित हैं. इसके पूर्व उपसरपंच के रूप में कार्य करने का अनुभव है.

वही इजरी पंचायत के सरपंच प्रत्याशी लालबाबू पांडेय के अनुसार वे सभी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करेंगे. पूर्व में भी इन्हे 2011-16 तक सरपंच के रूप में काम करने का अनुभव है.

वही भकुरा से मुखिया प्रत्याशी बहादुर पासवान पंचायत में शिक्षा और स्वास्थ्य समेत गरीब कल्याण के लिए काम करना अपनी प्राथमिकता बताते हैं. वे इसके पूर्व भी मुखिया प्रत्याशी के रूप में खड़े थे मगर जीत नही पाए.

पिरौटा से पिछले 10 वर्षों से मुखिया पद रही मानती देवी इस बार भी मुखिया प्रत्याशी मुखिया पति और पूर्व मुखिया विजय कुमार अपने पूर्व के किए कार्यों को गिनाते हुए बतलाते हैं कि अबतक किए कार्यों से अलग विकास का काम वे करेंगे. लेकिन जब यह पूछा गया कि किस क्षेत्र में काम होगा तो उन्होंने बताया कि अबतक लगभग 400 लोगों को इंदिरा आवास दिला चुके हैं जिसे अगला कार्यकाल तक 600 लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा.

वही पहली बार चुनाव मैदान में पिरौंटा पंचायत से ही मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली कुसुम देवी कहती हैं कि बच्चों के लिए खेल का मैदान,बच्चियों के लिए समुचित शिक्षा व्यवस्था समेत सड़क,बिजली पानी सभी चीजों पर काम करेंगी.

उनकी तबियत खराब के कारण ज्यादा नही बोल पाईं तो उनके पति गुड्डू यादव ने कहा कि अगर कुसुम देवी की जीत होती है तो सबसे पहले वे इंदिरा आवास में भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे. उनके अनुसार उनके पंचायत में 20 हजार में इंदिरा आवास का आवंटन होता है. जीतने के बाद उचित व्यक्तियो को बिना पैसा लिए आवास उपलब्ध कराएंगे.

आरा से ओ पी पांडेयसत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post