नेटवर्क 4G, सिम भी 4G, लेकिन मोबाइल 3G. आज ज्यादातर लोग इसी समस्या से घिरे हैं. मार्केट में अवेलेबल 4G फोन्स की कीमत 5 हजार से शुरू होती है. ऐसे में लाखों लोग बेसब्री से 4G मोबाइल्स की कीमतें कम होने या फिर सस्ते फोन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
तो अब आपका इंतजार खत्म होने ही वाला है. आप भी दीदार कीजिए ऐसे ही एक सस्ते 4G फोन का-
LYF का सस्ता फीचर फोन
सूत्रों के मुताबिक जुलाई के पहले हफ्ते में ही रिलांयस जिओ सबसे सस्ते मोबाइल फोन लेकर आ रहा है. जिनकी कीमत 1000 से 5000 के बीच होगी. इनमें बटन फोन भी होंगे जिनपर आप कम फीचर ही सही लेकिन बात कर सकेंगे और व्हाट्स एप्प और फेसबुक यूज कर सकेंगे. इसके अलावा इन फोन्स में सारे बेसिक फीचर भी उपलब्ध होंगे.
File pic
जानकारी के मुताबिक जिओ की जुलाई के पहले हफ्ते तक ऐसे फोन लॉंच करने की योजना है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक धीरुभाई अंबानी की 15वीं पुण्यतिथि 6 जुलाई को ये लॉंचिंग हो सकती है.