जिला जज और वकीलों को जब जाना पड़ा पैदल घर
आरा, 11 अप्रैल. मंगलवार को भारत बन्द के दौरान एक और अद्भुत नजारा देखने को उस वक्त मिला जब न्यायालय बन्द होने के बाद वहां से निकले जिला जज, अपर जिला जज समेत कई अन्य ज़ज और वकील पैदल चलकर घर गए. बन्द के दौरान इस तरह उनके पैदल जाने की इस घटना ने एक नई बहस शुरू कर दिया है.
कुछ लोग इसे बन्द के समर्थन के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ लोग इसका खंडन करते भी मिले. इस बीच सोशल मीडिया पर यह चर्चा आम हो गयी की बन्द और आरक्षण के समर्थन में जज और वकीलों ने भी भारत माता की जय नारे लगाते हुए V-मार्ट से फायर ब्रिगेड तक भ्रमण किया. हालांकि जिला जज ने इस सम्बंध में ऐसे किसी बात का खंडन किया है और इसे महज भीड़ से बचने का तरीका बताया.
आरा से ओ पी पांडेय और सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट