जीजा ने ही लूटी थी साले की गाड़ी, ’10 घण्टे’ में भोजपुर पुलिस ने स्कार्पियो की बरामद

By om prakash pandey Jan 25, 2018

पैसे के लेनदेन को लेकर दिया घटना को अंजाम




कोईलवर, 25 जनवरी. थाना क्षेत्र के सक्कडी-जमालपुर पथ पर मंगलवार की रात बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों द्वारा रिवाल्वर की नोक पर लूूूटी गयी स्कार्पियो को 10 घंटे के अंदर भोजपुर पुलिस ने बरामद कर लिया.कारनामा है कोईलवर पुलिस की जिसके मुखिया हैं पंकज सैनी. प्रभारी पंकज सैनी ने फिर साबित किया कि मेरे थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना करने वाले बच नही सकेंगे. घटना के पीछे पैसे के लेनदेन की बात कही जा रही है.

मालूम हो कि मंगलवार की रात आरा के बेगमपुर निवासी नागेंद्र सिंह अपने रिश्तेदार कोईलवर थाना के पचैना निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र सुनील के छेका के कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे की करीब आठ बजे रात में पचैना से सक्कड़ी की ओर जाने वाले रास्ते में दो बाइक पर सवार छह अपराधी हाथ मे रिवाल्वर लिए ओवरटेक कर गाड़ी रोक गाड़ी मालिक नागेंद्र को नीचे उतार दिया व बगल में बैठे उनके भाई सोनू और मनोज को भी जान मारने की धमकी देकर दोनों को नीचे उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे. लूट के वारदात की जानकारी भुक्तभोगी ने रात में ही कोईलवर पुलिस को दी थी. हालांकि इस मामले के खुलासे में पुलिस को भुक्तभोगी ने खुद ही लुटनेवालों में एक दो लोगों को पहचानने की बात पुलिस को बताई थी. इधर कोईलवर पुलिस ने आपसी लेनदेन के विवाद में जीजा द्वारा अपने ही साले की स्कार्पियो लुटे जाने की बात को परख भोपतपुर गांव में छापेमारी की जहां पुलिस को बबुरा में किसी घर मे गाड़ी रखे होने की जानकारी मिली जिसे दबिश बनाकर गाड़ी को बरामद करा लिया गया.

पुलिस की माने तो नामजद अभियुक्त सिताब चंद आर्य स्कार्पियो मालिक बेगमपुर निवासी नागेंद्र का जीजा है जो जमीन सौदे में लंबे समय से अपने बकाए पैसे को न पाकर धमकी दे रहा था. कल रात रिश्तेदार होने के कारण जीजा सिताब चन्द को नागेंद्र के छेंका में जाने की जानकारी थी,जिस कारण उसने अपने मित्रों के सहयोग से घटने को अंजाम दिया. साले के बयान पर जीजा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है हालांकि इस मामले में गिरफ्तारी की सूचना नही है.

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

 

Related Post