कालभैरव दरबार मे की गई सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए मंगल कामना

वाराणसी, 15 अगस्त (ओ पी पांडेय). आजादी की 77वीं वर्षगाँठ पर वाराणसी के नगर कोतवाल यानि बाबा श्री काल भैरव के मंदिर को तिरंगे से सजाया गया. प्रातः 5:00 बजे मंगला आरती के समय समूचे भारत वासियों को 77 वे स्वतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई एवं समूचे राष्ट्र के लिए मंगल कामना की गयी. मन्दिर से यह संदेश दिया गया कि यह वर्ष भारत के नाम को चरितार्थ करेगा भारत का अर्थ होता है निरंतर अध्ययन करने वाला. सभी भारतवासियों को इस वर्ष उल्लेखनीय तरक्की,सफलता मिलने तथा राष्ट्र में सुख शांति,समृद्धि, आपसी प्रेम एवं भाईचारा की वृद्धि के लिए मंगल कामना की गयी.




मंगल आरती के बाद हर हर महादेव के गूंज से परिसर गुंजयमान हुआ और सभी पुजारियों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी. इस अवसर पर काल भैरव मंदिर परिवार की तरफ से योगी प्रकाशनाथ योगेश्वर, रोहित योगेश्वर, धर्मेंद्र नाथ गोस्वामी , मोहित योगेश्वर,देवगिरी,रमेश तिवारी,आशीष कुमार सहित अनेक भैरव भक्तों एवं काल भैरव मंदिर परिवार के लोग उपस्थित थे.

अंत में सभी ने भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया. मंदिर में अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा का सृजन हो रहा था. इन ऊर्जाओं के बीच बाहर दर्शन के लिए खड़े दर्शनार्थी भी भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए हर हर महादेव का उच्चारण कर रहे थे.

वही बिहार के ब्रह्मपुर में भी बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ दरबार तिरंगे से सजाया गया. मंगल आरती के साथ ही वहाँ भी सम्पूर्ण राष्ट्र के तरक्की और सौहार्द के लिए मंगल कामना की गई.

Related Post