बड़ा ट्रेन हादसा टला, आतंकियों की हो सकती है करतूत

By Amit Verma Oct 4, 2016

सतलुज नदी पर बने पुल के पार करते ही पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे

पुल पर होता हादसा तो होती बड़ी तबाही




04_10_2016-04train1n

पंजाब में आज तड़के बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. लेकिन राहत की बात रही कि इस हादसे में जानमाल को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक तड़के करीब तीन बजे जम्मू से पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा जालंधर और लुधियाना के बीच फिल्लौर के पास हुआ. इस हादसे में 6 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. बड़ी संख्या में यात्रियों को चोट भी आई है. ट्रेन हादसे के बाद लुधियाना-जालंधर मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है.

घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों की मानें तो जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां करीब 15 फीट तक ट्रैक कटा हुआ था. यानि इस दुर्घटना के पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हादसा सतलुज नदी पर बने पुल से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ. ट्रेन पुल पार कर करीब 50 मीटर दूर ही गई थी कि हादसा हो गया. अगर दुर्घटना थोड़ा पहले होती तो भारी नुकसान हो सकता था.  घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को लुधियाना और फिल्लौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है.

रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें

14682 जालंधर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस

12460 अमृतसर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस

12054 अमृतसर- हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस

रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं-

नई दिल्ली: 011-23342954    

जम्मू तवी: 01912470166

जालंधर में: 01812225966

लुधियाना: 01612750501

अमृतसर: 0183-2225087

पठानकोट: 0186-2233532

Related Post