जहानाबाद मंदिर भगदड़ पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

बराबर पहाड़ी पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर में हादसा

मुख्यमंत्री ने मखदुमपुर के वाणावार के सिद्धेश्वर मंदिर में मची भगदड़ में 7 लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.




मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

चश्मदीदों के अनुसार सावन की चौथी सोमवारी के कारण जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में देर रात से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी. इसी दौरान अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग नीचे गिर गए और एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगे. हादसे में सात की मौत और कई के घायल होने की पुष्टि प्रशासन ने भी की है.

इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. वहीं, चश्मदीदों के मुताबिक 50 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज चल रहा है.

मौके पर पहुंचे जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव ने घायलों की पूरी मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. इसके पीछे प्रशासन की लापरवाही है या कोई और वजह यह जानने की कोशिश की जा रही है.

pncb

By dnv md

Related Post