डीएवी स्कूल के लैब में लगी आग, लाखों के कम्प्यूटर जले

By Amit Verma Mar 29, 2017

जहानाबाद डीएवी पब्लिक स्कूल की सीनियर बिल्डिंग में मंगलवार की देर शाम शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई. अगलगी में लाखों रुपये के कम्प्यूटर सहित फर्नीचर जलकर गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक जहानाबाद के धनगांवा गांव के पास स्थित DAV पब्लिक स्कूल के सीनियर बिल्डिंग के दूसरे तले में शॉट सर्किट से आग लग गई.




स्कूल में मौजूद गार्ड और अन्य लोगों ने बिल्डिंग के दूसरे तले से धुआं निकलते देखा तो वह दौड़कर स्कूल के दूसरे मंजिल पर स्थित कम्प्यूटर लैब में पहुंचे जहां आग लगी थी. स्कूल में मौजूद गार्ड एवं अन्य लोगों ने स्कूल में रखे फायर सेफ्टी से आग बुझाने की कोशिश की. मगर आग पर काबू नही पाया जा सका. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान कम्प्यूटर लैब में रखे करीब 30 कम्प्यूटर सेट और  फर्नीचर जलकर राख हो गये.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्कूल के प्रिंसिपल एचएन झा ने बताया कि करीब 30 कम्प्यूटर जलकर गये हैं. उन्होंने बताया कि अगलगी की इस घटना में करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मौके पर पहुँचे नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाल ने बताया कि स्कूल में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया कम्प्यूटर लैब में आग की वजह शॉट सर्किट माना जा रहा है.

 

जहानाबाद से ओंकार रमण

Related Post