जीविका दीदियों ने वर्ल्ड बैंक की टीम को दिखाई महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन की झलक




वर्ल्ड बैंक की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में आये मौन क्रांति को देखा

पटना : बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), बिहार द्वारा गरीबी उन्मूलन एवं ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे कार्यों का अवलोकन करने विश्व बैंक के कंट्री निदेशक,आगस्त तानो कौमे  एवं उनकी टीम पटना जिला अंतर्गत नौबतपुर पहुँचे. नौबतपुर के गोपालपुर ग्राम में उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को समझा . उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा किये जा रहे मत्स्य पालन एवं बत्तख पालन गतिविधियों को भी देखा.

जीविका दीदियों ने वर्ल्ड बैंक की टीम को महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन की झलक दिखाई. जीविका दीदियों ने जीविका द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया. जीविका द्वारा चलाये जा रहे विकासात्मक एवं विभिन्न योजनाओं को विभिन्न स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया.वर्ल्ड बैंक की टीम ने नौबतपुर में सहारा ग्राम संगठन की बैठक में भाग लिया, जहाँ जीविका दीदियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में जीविका परियोजना की अहम भूमिका  है.

जीविका दीदियों ने अपने क्रियाकलापों का अनुभव विश्व बैंक की टीम के साथ साझा किया .विश्व बैंक की टीम ने समझा कि गाँव में अब महाजनी प्रथा नहीं है.ग्रामीण महिलाएं अब जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों  से अपेक्षाकृत कम व्याज पर ऋण लेकर विभिन्न प्रकार का स्वरोजगार अपने रूचि के अनुरूप करते हुए आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर सशक्त हो रही हैं. कल तक जो हस्ताक्षर नहीं कर पा रही थी वो बैंक जा रही है, अपने खाता का संचालन हस्ताक्षर करते हुए कर रही हैं.

जीविका दीदियों ने खुद के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन जागरूकता अभियान एवं उसकी सफलता की दास्ताँ अपने अनुभवों के माध्यम से साझा किया l जीविका दीदियों ने सामूहिक बीमा के साथ ही अपने समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघ के सहयोग से सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की बात भी बताई. वर्ल्ड बैंक की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदियों द्वारा किये गए कार्यों को सराहा और गतिविधियों के सफल संचालन के गुर भी बताया.वर्ल्ड बैंक की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में आये मौन क्रांति को देखा और जीविका दीदियों को और बेहतर कार्य की सराहना की.

 इसके साथ ही सामाजिक कुरीतियों यथा दहेज़ प्रथा , बाल विवाह , अशिक्षा एवं पर्दा प्रथा के उन्मूलन हेतु जीविका दीदियों द्वारा चलाये जा रहे जन –जागरूकता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार और उससे आये बदलाव के बारे में भी जीविका दीदियों ने भी विश्व बैंक की टीम को बताया. क्षेत्र भ्रमण के बाद विश्व बैंक की टीम ने जीविका राज्य कार्यालय में सभी पदाधिकारियों, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों एवं उद्यमी दीदियों के साथ बैठक की. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका राहुल कुमार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया. विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभवों को विश्व बैंक के दल के साथ साझा किया. विश्व बैंक के कंट्री निदेशक एवं उनकी टीम ने जीविका द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.

रवीन्द्र भारती

By pnc

Related Post