भोजपुरी फिल्मों की बेहतरी के लिए ठोस कदम जरूरी- जीतेन्द्र सुमन 

By pnc Oct 23, 2016

जनमानस के हृदय को झकझोरने वाली फ़िल्म की कथाएं चाहिए

मराठी को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त और बेहतर सोचती है




भोजपुरी के लिए भी बिहार और यूपी सरकार को सोचना चाहिए 

राज्य की हजारों प्रतिभाएं इन्तजार कर रही हैं 

1934538_101852393159076_4371465_n 13451251_1332631753420798_1922043817_n

भोजपुरी फिल्मों में स्तरीय भाषा की फिल्मों के विकास के लिए राज्य सरकार को ही आगे आना होगा जैसे महाराष्ट्र सरकार ने मराठी फिल्मों के विकास के लिए किया है. बगैर सरकारी प्रयास के फिल्में तो बनेगी और बनती आई है और उसका हश्र भी हम सब के सामने है.ये बातें प्रख्यात सिने निर्देशक और लेखक जीतेन्द्र सुमन  ने एक मुलाक़ात में कही. उन्होंने ने कहा कि आज हमें जनमानस के हृदय को झकझोरने वाली फ़िल्म की कथाएं चाहिए. अच्छे सिनेमा हॉल बने जहां लोग परिवार के साथ जा कर अच्छी मूवी देख सके.

20160607_200457

जीतेन्द्र सुमन ने कहा की बिहार में कला संस्कृति का विकास ठहर सा गया है और जब बहसे होंगी तो कुछ अच्छा हो पायेगा. जिस प्रकार मराठी को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त और बेहतर सोचती है जिसके कारण आज मराठी फिल्मों का दौर चल पड़ा है. कलाकारों को रोजगार मिला है और आज दुनिया उनके प्रतिभा को देख रही है. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति का विकास राज्य के विकास का एक बड़ा पहलु है. राज्य सरकार भी कुछ ऐसा ही करे जिससे बिहार में भोजपुरी ,मैथली और मगही या फिर हिंदी की फिल्में बने.उनके लिए वितरण और प्रदर्शन की वयवस्था हो तब देखिए यहाँ की फिल्में पूरी दुनिया में बिहार का डंका बजा देंगी.

जीतेन्द्र सुमन  ने कहा कि  एक दौर था जब बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में बैठ कर गांव की महिलाएं शहर आती थी भोजपुरी फ़िल्म देखने के लिए. आज वही महिलाएं  और बड़े बुजुर्ग दूर हो गए है. युवा वर्ग ज्यादा देख रहा है.उनके लिए पारिवारिक और सामाजिक घटनाओं पर अच्छी फिल्में  बनाकर दिखाई जानी चाहिए. इस पर हमे ध्यान देना होगा. अच्छी कहानी जो समाज में सही सन्देश दें लोग तभी फ़िल्म देखने आएंगे और तभी बिहार में फिल्मों का विकास सम्भव हो पाएगा. उन्होंने कहा की राज्य सरकार फिल्मों के निर्माण में सब्सिडी देने पर भी विचार करे.

557855_2892583636265_1335505583_n

फिल्म निगम की स्थापना और फिल्म सिटी के निर्माण की पहल स्वागत योग्य है लेकिन हमे इस बात पर ध्यान देना होगा कि फ़िल्में जयादा बनेगी तो ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके लिए फिल्म की पढ़ाई भी शुरू हो जिससे लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार के साथ साथ अवसर भी मिले जिसमें वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश विदेश में अपने प्रदेश का नाम रौशन कर सके. उन्होंने कहा कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में अब सरकार को जल्द शामिल कर उसका हक देना चाहिए जिससे आज 30 करोड़ लोगों से अधिक बोली जाने वाली भोजपुरी खुद को सम्मानित महसूस करे और लोग भी.

-रवीन्द्र भारती 

By pnc

Related Post