‘भ्रष्टाचार से धन संचय करके राजनीतिक बड़बोलापन उचित नहीं’ – सेतु

By Nikhil Jan 25, 2018 #om prakash setu

पटना । बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ‘सेतु’ ने कहा है कि घोटालों और भ्रष्टाचार से धन संचय करके राजनीतिक बड़बोलापन करना उचित नहीं है. राजद नेता तेजस्वी यादव सबसे पहले अपनी बेहिसाब संचित धन-संपत्ति का सही हिसाब-किताब जनता के सामने प्रदर्शित कर दें, फिर लोगों को शिक्षा का पाठ पढ़ाएं.  जैसे-जैसे कानून अपना काम करता जा रहा है, वैसे-वैसे राजद नेताओं की बयानबाजी की असलियत जनता के समझ में आती जा रही है.  जनता की सेवा व राज्य के विकास की बजाय केवल अपना घर भरने के लिए राजनीति तथा पार्टी संगठन का इस्तेमाल करने वाले लोग अब कानून और जनता, दोनों की पहचान में आ चुके हैं. युवा जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केवल बड़े लोगों के विरुद्ध अनाप-शनाप बयानबाजी करके बड़ा नहीं हुआ जा सकता. कुछ बड़प्पन अपने अंदर भी होना चाहिए और खुद के दामन भी साफ होने चाहिए. तेजस्वी यादव की लगातार की बयानबाजी विकास विरोधी, बिहार विरोधी व बचकानी है. अपने अपराधों के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने से अपराध कम नहीं होने वाले.  संपत्ति और परिवार के गैरकानूनी बचाव के लिए राजनीति का उपयोग नहीं किया जा सकता. सत्ता हाथ से निकल जाने और अपराधों पर कानूनी कार्रवाई से बौखलाकर अनाप-शनाप बयानबाजी से कुछ हासिल नहीं होने वाला.  दागदार चेहरा और चरित्र जनता की अदालत में नहीं चलते.
(ब्यूरो रिपोर्ट)




By Nikhil

Related Post