राजगीर में जदयू कार्यकारिणी की बैठक शुरू
नीतीश ही होंगे थर्ड फ्रंट के नेता
राजगीर में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. इस मौके पर पार्टी के महासचिव के सी त्यागी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश पीएम मैटेरियल हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में किसी से भी कम प्रतिभा और क्षमता नहीं है. वहीँ कल ही जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने हुए कहा कि बैठक में नीतीश को भाजपा के खिलाफ थर्ड फ्रंट बनाने का अधिकार सौंपा जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश की जनता केंद्र सरकार से अंसतुष्ट है. जदयू समेत सभी क्षेत्रीय दल विकल्प को लेकर गंभीर हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, केरल सहित विभिन्न राज्यों के 170 से अधिक प्रतिनिधि नालंदा जिले के राजगीर में होने वाली बैठक में भाग लें रहे हैं .बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम पी वीरेन्द्र कुमार, पार्टी महासचिव के सी त्यागी तथा बिहार के कई मंत्री एवं विधायक उपस्थित हैं.