‘तेजस्वी आरोप साबित करें या राजनीति से लें संन्यास’

By dnv md Apr 23, 2019

जदयू ने मंगलवार को राजद और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. जदयू नेता राजीव रंजन ने पटना में कहा कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की छवि धुमिल करने के लिए शराब की होम डिलिवरी के संबंध में अर्मयादित बयान देते हुये कहा है कि 1500 रूपये की शराब में 1300 राज्य सरकार के पास जाता है. तेजस्वी या तो आरोप साबित करें अन्यथा राजनीति से सन्यास लें. भारतीय निर्वाचन आयोग तेजस्वी यादव के इस झूठे बयान का संज्ञान ले एवं उनपर कार्यवाई करे.

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी कानून के जरिये राज्य एक बड़े बदलाव की ओर अग्रसर हुआ है. महिला उत्पीड़न के मामले घटे हैं. सड़क दुर्घटनायें कम हुयी हैं. घरों में खुशहाली आयी है, क्योंकि शराब पर होने वाले अपव्यय के स्थान पर घर में पैसे बच रहे हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा, बुजुर्गों की चिकित्सा एवं परिजनों के जीवन आवश्यकताओं के लिए प्रयोग हो रहा है. दलितों पर केस ज्यादा होने का तेजस्वी यादव का आरोप निराधार एवं पूर्णतः बेबुनियाद है. जनता दल (यूनाईटेड) विशेष राज्य दर्जा की माॅंग पर कायम है. लेकिन तेजस्वी यादव बतायें कि जिस कांग्रेस के साथ वह महागठबंधन में हैं, उसने आजादी के बाद देश पर 50 वर्ष शासन किया. लेकिन भाड़ा, समानीकरण, सेस एवं राॅयल्टी में दोहरे मानदंड एवं बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की माॅंग पर कांग्रेस की भूमिका क्या रही है?




जदयू नेता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से बिहार की जनता को उम्मीदें हैं. विकास की तेज रफ्तार गाड़ी पर बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है. राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य में न्याय के साथ अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है. बिजली गाॅंव-गाॅंव पहुॅंची है. सड़कों ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है एवं सात निश्चय के माध्यम से बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में राज्य सरकार निरंतरता के साथ जुटी हुयी है.

कथित महागठबंधन बिहार की जनता को आरक्षण के प्रश्न पर बरगलाना बन्द करे. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आरक्षण के प्रश्न पर प्रतिबद्धता पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आरक्षण के प्रश्न पर केन्द्र सरकार का संकल्प दोहरा दिया है. अफवाहबाज राजद एवं उनके समर्थक दलों की इस प्रश्न पर दाल नहीं गलने वाली है.

By dnv md

Related Post