बिहार में अचानक सियासी गतिविधियों में तेजी आ गई है. एक तरफ चुनाव आयोग ने विधान परिषद चुनाव की घोषणा की जिसके लिए नॉमिनेशन 18 जून से शुरू हो रहा है. विधानसभा कोटे से विधान परिषद की 9 सीटों के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 जून है. 29 जून नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. अगर 9 सीटों के लिए 9 से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो 6 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे.
मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने अवधेश नारायण सिंह को बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बनाने पर मुहर लगा ही. बुधवार को डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उन्हें बधाई दी.
इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नालंदा से जदयू एमएलसी नीना यादव को विधान परिषद के संसदीय कार्यों के संचालन के लिए सचेतक मनोनीत किया है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस पर मुहर लगा दी है.
राजेश तिवारी