श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ भजन संध्या और ग़रीबों में बांटा गया बर्तन, वस्त्र और भोजन
आरा,23 अप्रैल. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय विश्वास भट्ट की माता विभा देवी के निधन के पश्चात आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस मौके पर कई राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और सन्तो का आगमन हुआ.
जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि स्व विभा देवी एक धर्म परायण महिला थी. गाँव के माहौल में पली बढ़ी विभा देवी हमेसा गरीब गुरबो की सेवा करती थी। वो सनातन धर्म के पुरजोर समर्थक थी और सभी पर्व त्योहार श्रद्धा पूर्वक करती थी. नित्य रामायण पाठ , भजन कीर्तन करना उनकी दिनचर्या थी. बीमारी के अवस्था मे भी निधन के एक दिन पहले तक संध्या में भजन कीर्तन करती रही. इनके पति निर्मल राय भी सामाजिक कार्यो से हमेशा जुड़े रहते है. ये भाजपा के तरारी मंडल के अध्यक्ष पद पर रह चुके है.
श्राद्ध कार्यक्रम में आए सन्तो को भगवदगीता, हनुमान चालीसा और नवरात्रि कथा जैसे धार्मिक पुस्तकों, वस्त्र, अन्न एवं वर्तन देकर विदाई किया गया, वही गरीब- गुरबो को भोजन,बर्तन, वस्त्र देकर बिदाई किया गया.
संध्या पहर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक विष्णु ओझा, के के पंडित,कुसुम यादव, मंगल ओझा जैसे गायक भजन कीर्तन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. विष्णु ओझा ने चर्चित भजन बालक अबोध बुझके गलती भुला जा एवं एक दिन नदी के तीरे तथा माई बिना दुनिया अन्हार लागत जैसे गाने गाकर लोगो का दिल जीत लिए. विष्णु ओझा के ममतामयी माँ के ऊपर प्रस्तुत गीतों ने उपस्थित लोगों के आँखों को नम कर दिया.
मौके पर उपस्थित परिवारजनों में राधे श्याम राय,अजय राय, दामोदर राय, राजकुमार राय, राजू राय, अनिल राय, सुशील राय, अभिषेक भट्ट,पवन राय, चन्दन राय, सुरेश राय, बबन राय, आकाश राय, विनीत शर्मा, सुमित शर्मा, बिट्टू राय,विपिन शर्मा, रामप्रवेश राय, श्रीराम राय, रौशन भट्ट, आलोक भट्ट, आदित्य कुमार, सुदर्शन राय, मिथलेष राय समेत कई लोग उपस्थित थे.