पटना/दिल्ली।। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को दिल्ली में हो रही है. इस बैठक में भाग लेने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गये हैं. सीएम नीतीश के अलावा बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली रवाना होते वक्त विजय चौधरी ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है.
विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक का सबसे मुख्य एजेंडा है बिहार में होनेवाला विधानसभा चुनाव. बैठक में 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय होगी.
सूत्रों के अनुसार संजय झा को पार्टी में अहम भूमिका सौंपी जा सकती है. इन्हें पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष या प्रधान महासचिव जैसी कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. वीआरएस ले चुके आईएएस और सीएम के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा की औपचारिक तौर पर जदयू में एंट्री हो सकती है.
pncb