शनिवार को ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में JDU के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ट नारायण सिंह और छत्तीसगढ़ एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल डी एन सहाय के साथ जेडीयू नेता रणबीर रंजन भी शामिल हुए.
पटना के इको पार्क के पास मानव श्रृंखला में इनके साथ MLC संजय सिंह गांधी, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, ललन श्राफ, रंजीत सिन्हा (पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष कलमजीवी प्रकोष्ठ), जद यू के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार , नवीन आर्य, प्रवक्ता अजय आलोक, बिहार नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव सहित हजारों जद यू कार्यकर्ता शामिल हुए. वेदपाठी विद्यार्थियों ने भी मानव श्रृंखला में समां बाँधा.