JDU ने राजद की रैली को फेल करार दिया है. बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार की भीषण बाढ़ को भुलाकर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पटना में रविवार को बुलाई गई कथित देश बचाओ महारैली को बिहार की जनता ने नकार दिया.




पटना के राजद कार्यकर्ताओं और दूसरे जिलों से गाड़ियों में लादकर लाए गए लोगों के अलावा लालू परिवार की इस रैली में कोई विशेष जन भागीदारी नहीं होने से रैली टांय-टांय-फिस्स हो गई.

राजीव रंजन ने कहा कि रैली में अधिकांश विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की अनुपस्थिति से लालू प्रसाद के कथित विपक्षी एकता के दावों की भी हवा निकल गई. यह पूरी रैली लालू परिवार द्वारा गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को लेकर चल रही कानूनी जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए ताकत दिखलाने की असफल कोशिश बनकर रह गई.

इधर  राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों मे भी जिस प्रकार इस रैली में जन सैलाब उमड़ा है उससे भाजपा और जदयू की धडकनें तेज हो गई हैं. साथ ही दिल्ली और पटना की सरकारों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. रैली के बारे में भाजपा और जदयू नेताओं की प्रतिक्रिया को विधवा विलाप बताते हुये राजद नेता ने किसी अच्छे चिकित्सक से आँख और दिमाग का इलाज कराने का सुझाव दिया है.

कैसी रही रैली पढ़ें-

https://goo.gl/ZEqujN

Related Post