जदयू और राजद लड़ेगी 15-15 सीटों पर लोक सभा चुनाव




लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने तय कर दिया सीटों का फॉर्मूला

.शेष 10 सीटों में से 8 कांग्रेस और 2 वाम दलों को मिलेगी

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 90-90 सीटें आरजेडी और जेडीयू

जबकि कांग्रेस को 43 और 20 सीटें वाम दलों को दी जा सकती हैं

अक्सर ऐसा सुनने में आता है कि आज नीतीश कुमार लालू प्रसाद के घर गए पर देर शाम लालू प्रसाद नीतीश के आवास पहुंचे और जब बाहर आये तो बिहार में लोकसभा चुनाव के सीटें फाइनल हो चुकी थी.दोनों नेताओं के 15 -15 सीट पर चुनाव लड़ने पर मुहर लग चुकी थी.शेष 10 सीटों में से 8 कांग्रेस और 2 वाम दलों को मिलेगी.लालू और नीतीश के बीच हुई 45 मिनट की बैठक में यह भी तय किया गया किइसी फार्मूले पर 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 90-90 सीटें आरजेडी और जेडीयू के खाते में जाएंगी, जबकि कांग्रेस को 43 और 20 सीटें वाम दलों को दी जा सकती हैं. लोकसभा के मानसून सत्र की समाप्ति के बाद इंडिया  की बैठक होगी और उसके बाद कांग्रेस नेतृत्व को भी इस फार्मूले के लिए नीतीश-लालू मिलकर मनाएंगे.

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पिछले कुछ महीनों में कई मुलाकातें हुई हैं, लेकिन सोमवार को दोनों नेताओं की मुलाकात में सीट बंटवारे पर बात होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सीटों का फॉर्मूला लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार और लालू यादव ने आपसी सहमति के आधार पर सीटों का बंटवारा करना तय किया है. इस हिसाब से दोनों दल बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत दिख रहे हैं तो कांग्रेस और लेफ्ट के लिए भी सीटें लगभग तय कर दी गई हैं.इस प्रकार सीटों के समीकरण के बाद कांग्रेस और वाम दलों में असंतोष साफ़ दिख रहा है .

By pnc

Related Post