दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सुचारू उपलब्धता के लिए ई-कॉमर्स एवं रीटेल चेन से जुड़े कंपनियो को जिला प्रशासन का निर्देश

By om prakash pandey Mar 26, 2020

पटना, 26 मार्च. ई-कॉमर्स एवं रीटेल चेन से जुड़े कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी कुमार रवि ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया.

उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति में आम लोगों को आवश्यक एवं अनिवार्य सेवा बहाल रखने तथा दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री की सुचारू उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया. इसके तहत उन्होंने विशाल मेगा मार्ट, बिग बाजार, बिग बास्केट, एम्बे, गोल्ड जीम , 9 टू 9 सहित कई कंपनी के प्रतिनिधियों व व्यापारियों को दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री की बिक्री हेतु दुकान खोलने तथा होम डिलीवरी करने का निर्देश दिया.




इसके लिए दुकान के सामग्री परिवहन के लिए कार्यरत वाहनों को पास निर्गत करने तथा दुकान पर कार्य करने वाले कर्मियों को भी पास निर्गत करने का निर्देश दिया ताकि सामग्री एवं कर्मियों की दुकान तक पहुंच सुगमता से हो सके. इस व्यवस्था के तहत मार्केट में खपत एवं आपूर्ति के अनुसार सामग्री की उपलब्धता बनी रहेगी तथा आम लोगों को उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध होगी.

बैठक में उप विकास आयुक्त रिचि पांडे, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जैनेंद्र कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति निर्मल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ब्यूरो रिपोर्ट पटना नाउ

Related Post