मगध विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद् ने अपनी मुहिम तेज़ कर दी है. छात्र परिषद के उपाध्यक्ष विकास बॉक्सर की अध्यक्षता में सोमवार को इस मामले को लेकर कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एक बैठक का आयोजन किया. इसमें विकास बॉक्सर सहित सभी साथियों अपनी छात्र संघ चुनाव को लेकर अपनी अपनी राय रखी. छात्र-नेता विकास यादव ने नए छात्रों को मनोनीत करते हुए कहा कि मगध विश्वविद्यालय की व्यवस्था चरमरा गयी है. सबसे पहले मगध विश्विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर हम और हमारी पार्टी के लोग अमल करेंगे. इसके लिए सभी छात्र और युवा एकजुट होकर इस छात्रसंघ चुनाव को सफल बनाएं.
वहीं, विकास बॉक्सर ने युवाओं और छात्रो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम चुनाव में जीते तो हर पिछड़ा, अतिपिछड़ा छात्र- छात्रओं को छात्रवृति के लिए लड़ेंगे और उनका हक दिलायेंगे. जिस तरह से विश्वविद्यालय के घूसखोरों – दलालों ने गरीब छात्रों की छात्रवृति लूट लिया है वो सब उन्हें दिया जायेगा और वैसे दलालों का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जायेगा. मगध के सारे कॉलेजों में छात्रो को उतनी सुविधाये नहीं प्राप्त हो रही. बैठक में यूनिवर्सिटी अध्यक्ष आकाश सिंह, विश्विद्यालय प्रभारी – राहुल मंडल,चुनाव प्रभारी – सागर उपाध्याय, महासचिव – अंकित सिंह, महानगर अध्यक्ष – रोहन यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष – अमित पाठक की उपस्तिथि मे, बी. डी कॉलेज का – अध्यक्ष शुभम सिंह को मनोनीत किया गया, ए. न कॉलेज अध्यक्ष – पंकज कुमार, द्वारिका कॉलेज का अध्यक्ष – वसीम खान, टी. पी. S कॉलेज का अध्यक्ष – शुबम सिंह उर्फ छोटू, सहित सैकड़ों छात्र शामिल हुए.