कल देर रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया.अभी हाल में हुए कई बड़ी रेल दुर्घटनाओ ने ट्रेन से सफर कर रहे लोगों की नींदे उड़ा दी हैं. नींद उड़ाने वाले ट्रेनों के सफर में कल कई यात्रियों की सांसे अटक गयी जब जनसाधारण एक्सप्रेस एक नीलगाय से टकरा गई.आनंद विहार से दानापुर आ रही 13258 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप नीलगाय से टकराई गई, जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम लगभग पौने सात बजे जनसाधरण एक्सप्रेस करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी. इसी बीच नीलगाय के अचानक टकरा गई, जिसके कारण पटरी पर बोगियां डगमगाते हुए अचानक खड़ी हो गई. ट्रेन में बैठे यात्रियों को जोरदार झटका लगा.
कई यात्री सीट से नीचे गिर गये. इसके बाद इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होने की वजह से डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. कारीसाथ से लेकर टुड़ीगंज तक ट्रेनों की लंबी कतार लग गई. दानापुर कंट्रोल की सूचना पर आरा रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन भेजा गया तब जाकर जनसाधारण में जोड़कर ट्रेन को आरा लाया गया.इसके बाद ट्रेनों का डाउन लाइन में परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान पूर्वा सुपर फास्ट बिहिया, मुगलसराय-पटना पैसेंजर रघुनाथपुर रेलवे सहित अन्य ट्रेनें पीछे के रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रही. ट्रेनों का परिचालन ठप होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. कई यात्रियों को पटना से जाकर दुरंतों ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों को पकड़नी थी, लेकिन परिचालन ठप होने से यात्रियों की ट्रेन छूट गई.
रिपोर्ट -आरा से ओपी पाण्डेय