जानिए ये सावधानियां, जो सबके लिए जरूरी हैं..

By om prakash pandey Apr 14, 2018

पटना, 14 अप्रैल.गर्मी बढ़ने के साथ ही सतर्कता बहुत जरूरी है क्योंकि जरा सी असावधानी से एक छोटी चिंगारी इस गर्मी में बड़ा हादसा दे सकती है. इसलिए जरूरी है कि निम्न बातों पर ध्यान दें और सबको बताएं.

जनहित में जारी
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में गर्म पछुआ हवा के कारण अगलगी की संभावना बढ़ रही है. अगलगी से बचाव हेतु कृपया ध्यान दें –
1. दिन का खाना 9 बजे सुबह के पहले एवं रात का खाना शाम 6 बजे के बाद बना लें.
2. हवन-अनुष्ठान सुबह 9 बजे से पूर्व कर लें.
3. खाना बनाकर चूल्हे की आग को पानी से अच्छी तरह बुझा दें.
4. खेत-खलिहान के आस-पास बीड़ी-सिगरेट न पीयें, न पीने दें.
5. खेतों मे फसल काटने के बाद बचें डंठल को नहीं जलाए.
6. आग लगने पर फायर ब्रिगेड (101 नंबर) एवं प्रशासन को सूचित करें एवं सहयोग करें.




बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण.
0612-2522032, www.bsdma.org

Related Post