पटना।। सरकार बदलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद कोटे के अन्य मंत्रियों के विभागों में गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए हैं. बहुमत परीक्षण के बाद ही सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा था कि राजद कोटे के मंत्री वसूली में लगे थे और लगातार गड़बड़ी कर रहे थे. इसकी जांच कराएंगे.
बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा था. सरकार के आदेश के अनुसार एक अप्रैल 2023 के बाद जो भी निर्णय लिये गए उनकी जांच होगी. तेजस्वी यादव ने जो भी निर्णय लिए उसकी समीक्षा होगी. इसके अलावा खान एवं भूतत्व विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पूर्व मंत्रियों द्वारा लिए गए निर्णय की समीक्षा के आदेश दे दिए गए हैं.
pncb