इनकी प्रेरणा से बना था विद्यालय “संभावना”

शिक्षाविद् स्व. हरिद्वार सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनी

आरा‌. शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में रविवार को शिक्षाविद् व समाजसेवी स्व. हरिद्वार प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. हरिद्वार प्रसाद सिंह लोगों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए प्रयासरत रहते थे. उनके प्रेरणा और प्रयास से ही इस विद्यालय की स्थापना की गई, ताकि समाज के हर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके.




विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि स्व.हरिद्वार सिंह के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पूण्यतिथि के मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र, प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह, उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा, सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Related Post